BHU में IIT और बिड़ला हॉस्टल के छात्रों के बीच चले ईंट-पत्थर, इस बात पर हुआ बवाल

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में बीती शाम BHU आईआईटी और बिड़ला छात्रावास के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। कुछ असामाजिक तत्वों ने बिड़ला छात्रावास के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। मारपीट में तीन छात्र घायल हो गए। मारपीट और हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों के साथ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें-Lucknow में पटाखा फैक्ट्री में हो रहा था ऐसा काम, हुआ भीषण विस्फोट; 7 की मौत

छात्रों के हंगामे के कारण परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। अधिकारियों ने किसी तरह छात्रों को समझाकर शांत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र एकत्र हो गए। एहतियात के तौर पर पूरे परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छात्रों को छात्रावास में ही रहने की सलाह दी गई है। सूत्रों के अनुसार, रात 11 बजे बैरियर पार करने को लेकर छात्रों के बीच मारपीट हो गई। दरअसल, पिछले साल परिसर में आईआईटी बीएचयू की एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।

आईआईटी बीएचयू के पास बैरियर लगा दिए गए हैं। रात 10 बजे के बाद किसी भी छात्र या बाहरी व्यक्ति को उन रास्तों से गुजरने की अनुमति नहीं है। इस बैरियर की वजह से दूसरे संकायों के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आईआईटी छात्रों ने बताया कि वे रात में बैरियर से अपने कैंपस की तरफ जा रहे थे, तभी बिड़ला चौक पर कुछ छात्रों ने रोक लिया और पूछा कि क्या वे आईआईटी से हैं। इसके बाद बहस शुरू हो गई। इसी बीच एक छात्र को थप्पड़ मार दिया गया, जिसके बाद कहासुनी और मारपीट हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर आईआईटी राजपुताना हॉस्टल के छात्र भी बड़ी संख्या में वहां आ गए। छात्र बिड़ला हॉस्टल की ओर जाने लगे, तब तक पुलिस भी वहां पहुंच गई और उन्हें रोककर समझाया। इसके बाद छात्र निदेशक कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए।

इस मामले में भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार सिंह ने बताया- दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस बल तत्काल कैंपस पहुंचा। सभी छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और वापस हॉस्टल भेज दिया गया। पूरे मामले की सीसीटीवी जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी छात्रों को हॉस्टल में ही रहने की हिदायत दी गई है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *