Hockey Asia Cup 2025: जापान को रौंदकर भारत ने सेमीफाइनल में की एंट्री

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। बिहार में इन दिनों एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का रोमांचक मुकाबला चल रहा है। इसके तीसरे दिन मेज़बान भारत ने जापान को 3-2 से शिकस्त दे दी है। पूल-ए में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले, भारतीय टीम ने चीन के खिलाफ मैच 4-3 से जीता था। इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर 4 यानी सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। टीम इंडिया सोमवार को कज़ाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी।

इसे भी पढ़ें-Inter Miami VS Orlando City: लीग्स कप के फाइनल में पहुंची इंटर मियामी, सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी ने किया जादू

भारत की जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने दो गोल दागे। उन्होंने 5वें और 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम की बढ़त को और मजबूत किया। इसके अलावा, तीसरे मिनट में अनुभवी फॉरवर्ड मंदीप सिंह ने शानदार फील्ड गोल करके भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई। भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत में दबदबा दिखाया। तीसरे मिनट में सुखजीत ने लेफ्ट फ्लैंक से एक शानदार मूव बनाया और एक तेज़ क्रॉस के रूप में गेंद को गोल के सामने पहुँचाया। वहां खड़े मनदीप सिंह ने गेंद को आसानी से नेट में डालकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।

टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे भरोसेमंद स्कोरर क्यों माना जाता है। उन्होंने 5वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर गोल किया और फिर 45वें मिनट में दूसरा गोल करके टीम की बढ़त पक्की कर दी। तीसरे क्वार्टर में जापान ने जोरदार वापसी की। कावाबे कोसेई ने दो गोल दागे। हालांकि, भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कई मौकों पर गोल बचाए और टीम की जीत सुनिश्चित की।

शीर्ष पर पहुंचा भारत:

इस जीत के साथ भारत 6 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है और सुपर 4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह 5 गोल करके टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं। जापान से पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में चीन को 4-3 से हराया था। तब हरमनप्रीत ने 3 गोल किए थे। भारत का अगला मैच कल यानी 1 सितंबर को कजाकिस्तान से होगा।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *