Lucknow में पटाखा फैक्ट्री में हो रहा था ऐसा काम, हुआ भीषण विस्फोट; 7 की मौत

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गुडंबा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बेहटा गांव में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुई जोरदार धमाके के कारण सात लोगों की मौत हो गयी है। व्यवसायी आलम परिवार के सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग मलबे के भीतर फँसे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है।

इसे भी पढ़ें-PM Modi SCO Summit China: ‘ड्रैगन और हाथी की दोस्ती…’; शी जिनपिंग के साथ बैठक में बोले PM मोदी

मलबे में दबे लोगों की भी संभवत: जानकारी मिल रही है। घटना रविवार की है ; सुबह कुर्सी रोड स्थित इस पटाखा फैक्ट्री में यह हादसा हुआ। जिससे घरों की छत और दीवारें तक डगमगा गईं। धुएं का घना काला गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में कोहराम मच गया और तुरंत पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची ताकि राहत और बचाव का काम शुरू किया जा सके।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को देखकर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के त्वरित उपचार के लिए अधिकारियों को तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए। सीएम ने प्रशासन से राहत और बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि घायलों को सभी उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार मुन्ना के नाम पर विस्फोटक लाइसेंस था। मुन्ना की मृत्यु के बाद उसके बेटे बारिश के नाम पर लाइसेंस ट्रांसफर किया गया था। मुन्ना की पत्नी खातून के नाम पर भी लाइसेंस था। पूरे मामले की गहन जांच जारी है। बम निरोधक दस्ता मामले की पड़ताल कर रहा है। एक ही मकान में मुन्ना और आलम का परिवार संयुक्त रूप से रहता था। पूरे मामले की जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा कि जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस भीषण हादसे ने बेहटा गांव को दहला दिया है और गांव के लोग अभी भी सदमे में हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *