स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 की तैयारी के लिए पाकिस्तान, यूएई (Pakistan vs UAE) और अफगानिस्तान की टीमों के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही हैं। शनिवार को पाकिस्तान बनाम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच टी20 ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने यूएई को 31 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान के लिए सैम अयूब (Saim Ayub) 69 और हसन नवाज 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
इसे भी पढ़ें-वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में डाला डेरा, CSK एकेडमी में करेगी प्रैक्टिस
टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद फखर जमां भी सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। जबकि कप्तान सलमान आगा भी सिर्फ 5 रन ही बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि सैम अयूब (Saim Ayub) ने एक छोर संभाले रखा और 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 38 गेंदों में 69 रनों की पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला। इस दौरान उनके बल्ले से चार छक्के और सात चौके निकले।

सैम अयूब ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सैब अयूब T20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर ओपनर पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने इमरान नजीर की बराबरी कर ली है। इमरान नजीर ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ बतौर ओपनर 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। जबकि पाकिस्तान की ओर से बतौर ओपनर सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड शरजील खान के नाम है। जो 2013 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था।
दूसरे छोर पर अयूब का साथ हसन नवाज ने दिया। नवाज ने सिर्फ 26 गेंदों में 56 रन बनाए। नवाज ने अपनी पारी में 6 छक्के और 2 चौके लगाए। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 25 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद निचले क्रम में मोहम्मद नवाज (25 रन), फहीम अशरफ (16 रन) और हसन अली (9 रन) ने आखिरी चार ओवरों में 45 रन जोड़कर स्कोर 207 तक पहुंचाया।