टेक्नोलॉजी डेस्क। BSNL ने एक बार फिर निजी कंपनियों की नींद उड़ा देने वाला ऑफर जारी किया है। सरकारी टेलीकॉम दिग्गज ने 2GB दैनिक डेटा वाले एक बेहद सस्ते प्लान को बाजार में पेश किया है, जिसकी कीमत 200 रुपये से कम है। BSNL ने इसके लाभ अपने आधिकारिक X (Twitter) हैंडल के जरिये साझा किए और साथ ही निजी कंपनियों के सबसे सस्ते प्लान से इसकी तुलना भी प्रस्तुत की है।
इसे भी पढ़ें-Lava Play Ultra 5G जल्द होगा लॉन्च, गेमर्स को मिलेगा कमाल का फीचर
BSNL का तर्क है कि इस नए प्लान की कीमत निजी कंपनियों के मुकाबले काफी कम है और यह उन्हीं की तुलना में लगभग आधे से भी कम खर्च में उपभोक्ताओं को 2GB डाटा प्रति दिन देता है। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जो इसे और भी खास बनाती है। कंपनी ने इस प्लान की तुलना तीन अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान से भी की है और यह बताया है कि इन योजनाओं के मुकाबले कितने अधिक पैसे चुकाने पर ही आपको समान फायदे मिलेंगे। अन्य प्लानों को देखकर साफ पता चलता है कि BSNL का यह प्लान कितनी किफायती है।

BSNL ने अपने X हैंडल से 199 रुपये वाले इस प्लान की जानकारी साझा की है। बीएसएनएल का यह रीचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और यूजर्स देश के किसी भी टेलीकॉम सर्किल में इसे खरीद सकते हैं। इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और नेशनल रोमिंग फ्री मिलने की सुविधा है। दैनिक आधार पर 2GB डेटा और 100 फ्री SMS भी प्लान के साथ शामिल हैं। कुल मिलाकर यूजर्स को 60GB डेटा का लाभ मिलता है।
इतना ही नहीं, कंपनी ने हाल ही में broadband यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए 3 महीने के लिए सस्ती ब्रॉडबैंड सेवा और पहले महीने बिल्कुल फ्री ब्रॉडबैंड सेवाओं की घोषणा की है। 3 महीने के लिए मासिक टैरिफ में छूट की वजह से अब BSNL ब्रॉडबैंड प्लान और भी किफायती हो गया है। BSNL के फाइबर बेसिक प्लान की कीमत पहले ₹499 थी पर अब छूट के बाद आप इसे सिर्फ ₹399 प्रतिमाह में पा सकते हैं।