Realme 15T की लांच डेट आ गई सामने, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स भी

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

टेक्नोलॉजी डेस्क। Realme की स्मार्टफोन मेकर कंपनी जल्द ही एक नया डिवाइस लॉन्च करने वाली है। निर्माता इसे Realme 15T के नाम से पेश कर सकता है और यह Realme 15 सीरीज के अंतर्गत आता है। कंपनी ने इस डिवाइस की लॉन्च डेट की पुष्टि भी कर दी है। खबरों के मुताबिक, Realme 15T के स्पेसिफिकेशन बेहद खास होंगे और यह स्मार्टफोन तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-6,000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लांच हुआ Vivo Y400 5G; जानें प्राइस

खबरों में यह भी बताया गया है कि फोन में मीडियाटेक चिपसेट, AMOLED पैनल जैसी प्रमुख खास बातें मिलने वाली हैं। साथ ही इसमें कई अन्य सुविधाओं की भी चर्चा हो रही है। कंपनी Realme 14T के एडवांस वर्जन के रूप में इस Realme 15T स्मार्टफोन को लांच कर सकती हैं। Realme 15T के बाजार में आने से पहले इस फोन के फीचर्स के साथ साथ कीमत को लेकर भी ग्राहकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।

भारत में Realme 15T के बारे में नई जानकारी सामने आयी है और वो भी प्राइसिंग और स्पेसिफ़िकेशंस के लिहाज से। इसे Flowing Silver, Silk Blue और Suit Titanium कलर विकल्पों में पेश किया जा सकता है। फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन खासतौर पर ऊपर दाएं कोने पर स्क्वेअर शेप में दिखाई देता है। टिप्सटर के अनुसार भारत में Realme 15T के विभिन्न रैम-स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के प्राइस इस प्रकार हो सकते हैं: 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज के लिए लगभग 20,999 रुपये, 8 GB + 256 GB के लिए लगभग 22,999 रुपये और 12 GB + 256 GB के लिए लगभग 24,999 रुपये।

हाल ही में इसको लेकर कुछ अहम जानकारियां सामने आयी हैं जिससे फोन के तमाम फीचर्स के बारे में जानकारी मिल गयी है। इस फोन में प्रोसेसर की बात करें तो MediaTek Dimensity 6400 Max का बेहतरीन प्रोसेसर दिया जा सकता है। डिस्प्ले को 6.57-इंच का बड़ा रखते हुए AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिवाइस में 6nm मीडियाटेक 6400 मैक्स चिपसेट भी मिल सकता है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल सकती है। बैटरी सपोर्ट के रूप में 60 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है तथा कुछ शर्तों के साथ रिवर्स चार्जिंग और बायपास चार्जिंग जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *