Indian Stock Market: मामूली बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी, इन शेयरों में दिखी तेजी

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में आज मामूली बढ़त देखने को मिली। बाजार खुलने के साथ ही आज यह बढ़ोतरी ख़ास है क्योंकि अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी शुल्कों के प्रभाव से उबरने की कोशिश की जा रही थी। शुरुआती कारोबार की बात करें तो निफ्टी 50 इंडेक्स 36 अंक (0.15 प्रतिशत) से बढ़कर 24,537 पर पहुंचा जबकि बीएसई सेंसेक्स में 118 अंक (0.15 प्रतिशत) की बढ़ोतरी हुयी जो 80,199 पर पहुंच गया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक स्थिर कारोबार कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें-Stock market: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी तेजी

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को एफएमसीजी इंडेक्स में 1.59 प्रतिशत की वृद्धि रही, जो कि प्रमुख तेजी का कारण बना, जबकि ऑटो इंडेक्स 0.84 प्रतिशत की गिरावट में रहा। निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.43 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, एचयूएल, टाटा स्टील, टीसीएस और एशियन पेंट्स ने टॉप गेनर्स की सूची में अपनी जगह बनाई, जबकि श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाइटन कंपनी, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स रहे।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार को देखें तो निफ्टी में एक मजबूत बियरिश कैंडल बनी है, जो लगातार बिकवाली के दबाव को दर्शाता है। इसलिए निवेशक वेट एंड वाच की स्थिति में बने हुए हैं। चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की अमृता शिंदे ने कहा कि तकनीकी रूप से, निफ्टी 24,700 के ऊपर जाने पर 24,850 और 25,000 के क्षेत्रों की ओर बढ़ सकता है, जबकि तत्काल समर्थन 24,337 पर है। इसलिए बाजार पर बहुत अधिक या बहुत दिनों पर असर नहीं रहेगा। हालांकि, निवेशक सतर्कता बनाए हुए हैं।

अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद बाजार में घबराहट की संभावना कम है। इसे एक अल्पकालिक परेशानी के रूप में देखा जा रहा है, जो जल्द ही हल हो सकती है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के डॉ. वीके विजयकुमार ने बताया कि अगर टैरिफ नीति पर सकारात्मक निर्णय लिया जाता है तो बाजार में शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार चौथे दिन बिकवाली करते हुए 3,856.51 करोड़ रुपए के शेयरों को बेचा, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) ने शुद्ध खरीदी की और 6,920.34 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *