Inter Miami VS Orlando City: लीग्स कप के फाइनल में पहुंची इंटर मियामी, सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी ने किया जादू

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

Inter Miami vs Orlando City: स्पोर्ट्स डेस्क। अपने एक दिग्गज खिलाड़ी की बदौलत अमेरिका के फुटबॉल क्लब इंटर मियामी ने सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया है और लीग्स कप 2025 (Leagues Cup 2025) के फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है। गुरुवार को चेस स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में फ्लोरिडा के डर्बी प्रतिद्वंद्वी ऑरलैंडो सिटी को इंटर मियामी ने 3-1 से रौंद दिया। एक बार फिर दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने खुद को दिग्गज साबित करते हुए लीग्स कप में इंटर मियामी की जीत के हीरो साबित हुए हैं। उन्होंने मैच में शानदार वापसी की है और ताबड़तोड़ दो गोल दागे।

इसे भी पढ़ें-ICC Rankings में सिराज-प्रसिद्ध ने लगाई छलांग, टॉप-5 में ये खिलाड़ी

चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ऑरलैंडो सिटी के खिलाफल सेमीफाइनल मैच दमदार वापसी और दूसरे हाफ में दो गोलों ने मियामी की जीत सुनिश्चित कर दी। वहीं, तेलास्को सेगोविया ने इंजरी टाइम में गोल करके मैच को पूरी तरह से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ, मियामी ने 31 अगस्त को होने वाले फाइनल में एलए गैलेक्सी या सिएटल साउंडर्स की आपस में भिड़ंत होगी। इसके अलावा भी 2026 कॉनकाकैफ चैंपियंस कप में भी टीम ने अपनी जगह मजबूत कर ली है।

ऐसा रहा पहला हाफ:

ऑरलैंडो सिटी ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में मार्को पासालिक के गोल से बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरे हाफ में खेल पूरी तरह बदल गया। मेसी ने 77वें मिनट में डेविड ब्रेकालो के रेड कार्ड के बाद मिले पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद, 88वें मिनट में मेसी ने अपने पुराने साथी जोर्डी अल्बा के साथ शानदार तालमेल से दूसरा गोल दागा।

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की खुशी चरम पर पहुंच गई। वहीं, 91वें मिनट में सेगोविया ने लुइस सुआरेज के साथ वन-टू खेलते हुए तीसरा गोल दागकर मियामी की जीत पक्की कर दी। ऑरलैंडो सिटी अब 31 अगस्त को तीसरे स्थान के मैच में एलए गैलेक्सी या सिएटल साउंडर्स का सामना करेगी, जहां वे जीत हासिल करके 2026 कॉनकैफ चैंपियंस कप में स्थान सुरक्षित करने की कोशिश करेंगे।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *