मुंबई। सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), जो लंबे समय से फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ को लेकर चर्चा में बने रहे थे। अब एक बार फिर इंटरनेट पर अपनी एक वीडियो के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। अभिनेता, जिन्हें अपने स्पष्ट और सधी हुई बोलचाल के लिए जाना जाता है, इस बार गुस्से के भाव में दिखे, जिससे उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तूल पकड़ गई है। दरअसल, उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भोपाल के एक इवेंट के दौरान उन्होंने मिमिक्री आर्टिस्ट के साथ ऐसी-ऐसी बातें कहते सुने गए जिसे सुनकर वहां उपस्थित दर्शक हक्के-बक्के रह गए।
इसे भी पढ़ें-रुपाली गांगुली ने सेट पर जानवरों के साथ मनाया आजादी का जश्न
उस घटना के वायरल होते ही यूजर्स उनसे आर्टिस्ट के प्रति इस तरह के रवैये को लेकर नाराज़गी जाहिर करने लगे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह स्टेज पर देखे जा रहे मिमिक्री आर्टिस्ट पर नाराज़गी जताते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक कलाकार को सुनील शेट्टी की मिमिक्री करते हुए दिखाया गया है। इस पर शेट्टी गुस्से में उठते हैं और कहते हैं, “तब से ये साहब अलग-अलग डायलॉग बोल रहे हैं, जो मेरी आवाज में हैं ही नहीं। इतनी खराब मिमिक्री मैंने कभी नहीं देखी। जब सुनील शेट्टी बोलता है तो मर्द की तरह बोलता है। ये बच्चों की तरह बोल रहा था। बेटा जब मिमिक्री करते हो तो अच्छी करनी चाहिए, खराब नकल नहीं करनी चाहिए।”

उनके इस रिएक्शन के बाद मिमिक्री आर्टिस्ट ने अभिनेता सुनील शेट्टी से माफी तक मांगी और कि, “सॉरी सर, मैं आपकी मिमिक्री करने का बिल्कुल भी प्रयास नहीं कर रहा था।” इस पर भी एक्टर ने उसे खरी-खोटी सुनानी बंद नहीं की और कहा, “कोशिश भी मत कर बेटे। अभी काफी टाइम है तेरे सुनील शेट्टी बनने में। केवल बाल बाँध लेने भर से कुछ नहीं होता। ये अभी बच्चा लगता है शायद इसने मेरी एक्शन फ़िल्में देखी ही नहीं।” सुनील के इस वीडियो के वायरल होते ही अब सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि उन्होंने सही कहा, वहीं कुछ फैंस ने यह भी कहा कि एक्टर को इतनी रूखी तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए था।