भारत में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, PM Modi ने दिखाई हरी झंडी; जानें कीमत

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से कंपनी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ‘ई-विटारा’ (Maruti e Vitara) को हरी झंडी दिखाई। भारत में निर्मित इस इलेक्ट्रिक कार का निर्यात यूरोप और जापान जैसे उन्नत बाजारों सहित 100 से ज्यादा देशों में किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Apple ने दी गुड न्यूज, अब भारत के इस शहर में खोलेगा अपना चौथा रिटेल स्टोर

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने हंसलपुर स्थित सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण संयंत्र का दौरा किया और अहमदाबाद जिले के हंसलपुर स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन किया। यह संयंत्र तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है। इसके माध्यम से 80 प्रतिशत से अधिक बैटरी का निर्माण भारत में ही किया जाएगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल मिलेगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के एमडी एवं सीईओ हिसाशी ताकेउची समेत कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ई-विटारा 61kWh और 49kWh की दो बैटरी होने विकल्पों में होंगे। साथ ही बड़ी बैटरी में ऑलग्रिप-ई नामक डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार की कीमत अनुमान के मुताबिक़ करीब 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से स्टार्ट हो सकती है। हालांकि जल्द ही इसके फीचर्स और लॉन्च की तारीख का ऐलान किया जाएगा।

मारुति सुजुकी की ई-विटारा की पहली यूनिट ब्रिटेन (यूके) भेजी जाएगी। इस कार को पिछले साल यूरोप में लॉन्च किया गया था और भारत में इंडिया मोबिलिटी शो 2025 में प्रदर्शित किया गया था। इस कार को टोयोटा के सहयोग से बनाए गए 40PL ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। टोयोटा अपनी इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर ईवी को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाएगी।

आपको बता दें कि यह ऐतिहासिक पहल भारत को हरित परिवहन के एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी। इससे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रति पीएम मोदी के संकल्प को भी बढ़ावा मिलेगा। इस उपलब्धि के साथ भारत अब सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहनों का वैश्विक विनिर्माण केंद्र बन जाएगा । साथ ही यह परियोजना रोजगार के अवसर पैदा करने और पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *