ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज लेकर हुई निक्की हत्याकांड (Nikki murder case) में पुलिस बड़ा कार्रवाई की है। पुलिस ने पत्नी को जलाकर मारने वाले वाले पति विपिन एनकाउंटर कर दिया। मुठभेड़ में आरोपी विपिन के पैर में गोली लगी। बताया जा रहा है कि विपिन पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन विपिन नहीं रुका। जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर गोली मार दी। फिलहाल आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें-Nikki Murder Case में आरोपी पति के इस एक पोस्ट ने मचाई सनसनी, चौंके लोग
पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर घटना में इस्तेमाल ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। तभी विपिन ने पुलिस से पिस्तौल छीन ली और भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई और गोली उसके पैर में लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी में फायरिंग की। जिसमें विपिन भाटी गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है।
दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी निक्की की हत्या के आरोपी विपिन भाटी ने अस्पताल में कहा कि “मैंने उसे न तो मारा है और न ही कुछ किया है, उसने खुद आत्महत्या की है, हर जगह पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता है, यह कोई नई बात नहीं है। ” फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है।

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में रहने वाले विपिन ने अपने 7 साल के मासूम बेटे के सामने पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला। विपिन ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पहले निक्की को बेरहमी से पीटा फिर आग के हवाले कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। निक्की शादी दिसंबर 2016 में कसाना क्षेत्र के सिरसा निवासी विपिन से हुई थी। निक्की की हत्या से हर कोई स्तब्ध है। हैरानी की बात यह है कि महिला की नृशंस हत्या के मामले में 7 साल के बच्चे ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बच्चे का कहना है कि पिता ने मां को लाइटर से जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।