स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 2025 एशिया कप (Asia Cup) के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 9 सितम्बर से 28 सितम्बर के बीच यूएई में खेला जाएगा और इस महाकुंभ की कप्तानी राशिद खान को सौंपी गई है। वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके तेज गेंदबाज नवीन उल हक भी टीम में वापस लौट आए हैं; वे दिसंबर 2024 के बाद पहली बार नेशनल टीम में शामिल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें-Hockey Asia Cup के लिया टीम इंडिया की घोषणा, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
इसके साथ ही स्पिन गेंदबाजी के जुनूनी गेंदबाज अल्लाह गजनफर को भी चयन मिला है, जो चोट के कारण काफी समय तक टीम से बाहर रहे। गजनफर इस साल अफगानिस्तान के लिए मैदान पर खेलने वाले हैं। बता दें इस बार एशिया कप की मेज़बानी टी20 फॉर्मेट में होगी। इस फॉर्मेट में अफगानिस्तान की टीम को कोई हल्के में नहीं लिया जा सकता। पिछले वर्ष आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम ने कई बड़ी टीमों को हराकर सेमीफाइनल तक सफर तय किया था, जिससे उनके मजबूत प्रदर्शन का प्रमाण मिलता है। अब एशिया कप में अफगानिस्तान एक सशक्त टीम के रूप में मैदान पर उतरने वाली है।

राशिद खान टी20 क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं और उनकी स्पिन गेंदबाजी किसी भी क्रम के बल्लेबाज के लिए परेशानी बन सकती है। उनके पास टी20 के व्यापक अनुभव हैं, जो टीम के लिए काफी फायदेमند साबित होंगे। इसके साथ ही टीम में तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक की वापसी हुई है, जिनकी मौजूदगी से तेज़ आक्रामक गेंदबाज़ी को और अधिक गहराई मिलेगी। यादगार रूप से, नवीन उल हक आईपीएल-2023 में विराट कोहली के साथ जो विवाद सामने आया था, उसकी वजह से चर्चा में रहे थे, और उनकी वापसी से टीम की तेज गेंदबाजी ताकत बढ़ेगी। टीम में अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल हैं—फजलहक फारुखी, नूर अहमद और शराफुद्दीन अशरफ, जो पूरी टीम के संतुलन और प्रदर्शन को मजबूती प्रदान करेंगे।
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम:
राशिद खान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरज़ई, करीम जनत, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।