कर्नाटक। ऑनलाइन गेमिंग बिल लागू होते ही एक कांग्रेस विधायक पर तलवार लटक गई है। ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने कर्नाटक कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र ‘पप्पी’ को शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत सिक्किम से संचालित एक कथित अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें-अनिल अंबानी के घर पर CBI की रेड; 17,000 करोड़ के धोखाधड़ी केस में हुआ एक्शन
साथ ही एजेंसी ने कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के कुल 30 ठिकानों पर वीरेंद्र की संपत्तियों और आवासों पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये की नकदी के अलावा ज्वैलरी भी जब्त की है। उन पर आरोप है कि विधायक कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटें चला रहे थे। ईडी के अनुसार बेंगलुरु की टीम ने शुक्रवार को चित्रदुर्ग जिले के विधायक केसी वीरेंद्र और अन्य के खिलाफ 30 ठिकानों पर तलाशी ली, जिसमें चित्रदुर्ग जिले के छह, बेंगलुरु के दस, जोधपुर के तीन, हुबली के एक, मुंबई के दो और गोवा के आठ परिसरों को शामिल किया गया।
पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी के कई नाम—King567, Raja567, Papiz003 और Ratna Gaming—के जरिये वह कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स चला रहा था। इसके अतिरिक्त आरोपी के बड़े भाई KC Thippeswamy दुबई स्थित तीन व्यवसायिक इकाइयों Diamond SoftTech, TRS Technologies और Prime9 Technologies का संचालन कर रहा है, जो KC Virendra के कॉल सेंटर सेवा और गेमिंग संचालन से जुड़ी हैं।

ईडी को छापों के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और सबूत मिले हैं, जो यह स्पष्ट करते हैं कि अवैध कमाई को विभिन्न तरीकों से ऊपरी स्तर पर दिखाने की कोशिश की जा रही थी। सूचना के अनुसार, हाल ही में वीरेंद्र अपने साथियों के साथ गंगटोक भी गए थे, जहां वे एक लीज के तहत लैंड कैसिनो हासिल करने का प्रयास कर रहे थे। इसी क्रम में ईडी ने उन्हें गंगटोक से गिरफ्तार किया। शनिवार को उन्हें स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया और ईडी ने Bengaluru अदालत में ट्रांज़िट रिमांड लेने के लिए अनुमति हासिल कर ली है।
इनके घर में प्रविष्ट होकर रेड के दौरान 12 करोड़ रुपये नकद मिले, जिनमें से लगभग एक करोड़ विदेशी मुद्रा बतौर मुद्रा भी शामिल है। इसी छानबीन में लगभग 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी के सामान और चार vehicles भी बरामद किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार्रवाई उस समय की है जब संसद से ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के कुछ दिन बाद ईडी ने यह एक्शन लिया।