पटना में भयानक सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

पटना। बिहार के Patna शनिवार सुबह ट्रक-ऑटो की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सात महिलाएं बताई जा रही हैं। यह हादसा शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री के पास उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है।

इसे भी पढ़ें-Atal Bihari Vajpayee की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी व राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

हादसे की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलवा गांव के कुछ लोग पुण्य प्राप्ति के लिए सुबह गंगा स्नान करने गए थे। ये सभी लोग एक ऑटो में सवार होकर लौट रहे थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक तेज गति से आ रहा था और चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद सीधी टक्कर हो गई। बताया गया कि मृतकों में सात महिलाएं हैं और सभी एक ही गांव की रहने वाली हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं हादसे की जानकारी होते ही पूरे गांव में मातम छा गया है।

घटना के बाद लोगों में भारी गुस्सा है। आक्रोशित भीड़ ने सड़कें जाम कर दीं और जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच मृतक के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच कर धरना-प्रदर्शन करने लगे। घटना के कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया है। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि दुर्घटना वाला ट्रक cemento factory का था। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक सहित फैक्ट्री के भीतर चला गया, जिससे फैक्ट्री प्रशासन को बुलाने की मांग तेज हो उठी है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *