मुंबई। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक और फेमस एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया है। जी हाँ, बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) से प्रसिद्द हुयी सबा खान ने अब अपने जीवन में एक खूबसूरत सपने की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं। उन्होंने अपनी बहन सोमी खान के साथ इस शो के दौरान हिस्सा लिया था और अपनी शानदार मौजूदगी से सभी का दिल जीत लिया।
इसे भी पढ़ें-शाहरुख के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज का टीजर रिलीज, फैंस बोले ये…
हाल ही में उन्होंने जोधपुर में एक बेहद निजी समारोह में शादी कर ली, जिसमें वे वसीम नवाब नामक एक बिज़नेसमैन से विवाह। वसीम नवाब एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाले नवाब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वैसे तो यह विवाह काफी निजी प्रोग्राम रहा जिसकी वजह से कानो-कान किसी को इसकी भनक नहीं लगी। इस निकाह में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल थे। समारोह में सबा की बहन सोमी खान भी उपस्थित रहीं। बता दें कि सोमी ने पिछले साल राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान से शादी की थी, जो काफी चर्चा में रहा था।

सबा ने अपने निकाह पर लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं। चमकते हुए सुर्ख लाल जोड़े के साथ हाथों में चूड़ा और ऊपर से कलीरे और गोल्ड ज्वेलरी ने उनके ब्राइडल लुक को चार चांद लगा दिए। एक्ट्रेस ने अपने बाल सॉफ्ट कर्ल्स के साथ खुले रखे थे। मेहंदी लगे हाथ और सिर पर घूंघट ओढ़कर वे सबका ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आईं। न सिर्फ परिवार वालों के साथ उन्होंने, बल्कि दूल्हे राजा के साथ भी शानदार पोज़ दिए हैं।
हालांकि जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें सबा खान एक शर्मीली दुल्हन की तरह दिख रही हैं। वह नजरें नीची करके एंट्री कर रही हैं और कैमरे के सामने भी शर्माती हुई दिखाई दे रही हैं। दुल्हा राजा के साथ भी उन्होंने नज़रें नहीं मिलीं। दूल्हे राजा शेरवानी में बेहद स्टनिंग लग रहे हैं। तस्वीरों में Couple को निकाहनामे पर हस्ताक्षर करते हुए भी देखा गया है। जानकारी के अनुसार सबा के पति का नाम वासीब नवाब है, जो एक बड़े बिज़नेससमैन हैं। अब उनके साथ जीवन की नई शुरुआत करते हुए एक्ट्रेस ने एक छोटा सा नोट भी लिखा है।