बिहार में PM Modi ने की सौगातों की बौछार, राजद-कांग्रेस पर कसा तंज

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

बिहार। PM Modi शुक्रवार को ‘ज्ञानस्थली’ के नाम से प्रसिद्ध बिहार के गयाजी पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान, मगध विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रेल, सड़क, बिजली, आवास, जलापूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही राजद-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

इसे भी पढ़ें-PM Modi: ‘मोदी दीवार खड़ी है’…, लाल किले से पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया साफ संदेश

इस अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। इससे पहले, पीएम मोदी ने गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गयाजी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, एनएच 31 के बख्तियारपुर से मोकामा क्षेत्र तक चार लेन सड़क, नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत मुंगेर में एसटीपी एवं सीवरेज नेटवर्क योजना, औरंगाबाद, बोधगया एवं जहानाबाद में जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने बेगूसराय में 6 लेन वाले सिमरिया पुल का भी उद्घाटन किया। आपको बता दें NH 31 पर यह पुल बना हुआ है और 8.15 किलोमीटर लंबा है। इससे फायदा यह होगा की अब पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा। यह पुल पहले से मौजूद दो लेन वाले राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में कोई भी परियोजना समय पर पूरी नहीं होती थी। अब एनडीए के शासन में परियोजनाएं समय सीमा के भीतर पूरी हो रही हैं। एनडीए सरकार में रखी गई विकास परियोजनाओं की नींव पूरी हो, इसके लिए सरकार पूरी ताकत लगाती है। इन योजनाओं और पुल निर्माण से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। उद्योगों को बल मिलेगा। आपको याद होगा कि एक कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि वह बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे। बिहार की जनता के प्रति कांग्रेस की नफ़रत को कोई नहीं भूल सकता। उस समय राजद के लोग गहरी नींद में थे। आज एनडीए, कांग्रेस और भारतीय गठबंधन के लोगों को जवाब दे रहा है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *