Kalyan Singh की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत कई भाजपा नेताओं ने बाबूजी को किया याद

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नई दिल्ली। देश भर के नेताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पद्म विभूषण से सम्मानित कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य नेताओं ने ‘बाबूजी’ को याद किया और सुशासन, रामभक्ति और सांस्कृतिक विरासत के लिए उनके कार्यों की सराहना की।

इसे भी पढ़ें-B Sudarshan Reddy ने उपराष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन, ये दिग्गज रहे मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक पोस्ट में लिखा, “सुशासन के प्रतीक, पद्म विभूषण श्रद्धेय कल्याण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। उत्तर प्रदेश में भय और अपराध मुक्त शासन की नींव रखकर कल्याण सिंह जी ने प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। उन्होंने सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की पुनर्स्थापना के लिए मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया और इसके लिए सत्ता का त्याग करने से भी पीछे नहीं हटे। संगठन से लेकर सरकार तक सुशासन और लोक कल्याण की नींव रखने वाले बाबूजी का व्यक्तित्व और कृतित्व प्रत्येक देशभक्त की स्मृति में रहेगा।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे जन-जन में अत्यंत लोकप्रिय नेता थे। उत्तर प्रदेश के विकास के अलावा श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में उनका काफी योगदान रहा।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पोस्ट में लिखा, “राजस्थान के पूर्व राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, परम रामभक्त, ‘पद्म विभूषण’, श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! श्रद्धेय ‘बाबूजी’ असाधारण व्यक्तित्व के धनी होने के साथ साथ अपने मूल्यों एवं आदर्शों पर सदैव अडिग रहे। अपनी प्रशासनिक दक्षता से उन्होंने देश एवं प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दी। उनकी पावन स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन!”

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल जो पद्म विभूषण से अलंकृत रहे ऐसे श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! रामभक्ति, राष्ट्रवाद और हिंदू गौरव के प्रतीक बाबूजी की पुण्यतिथि पर मनाए जाने वाले ‘हिंदू गौरव दिवस’ की समस्त देश व प्रदेश को हार्दिक शुभकामनाएं! पूज्य बाबूजी की विरासत आने वाली पीढ़ियों को धर्म, राष्ट्र और संस्कृति के प्रति जागरूक रखेगी।”

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *