Delhi Schools: दिल्ली के 6 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्कूलों (Delhi Schools) को बम से उड़ाने की धमकी भरे संदेशों का सिलसिला थम नहीं रहा है। कई नामी और बड़े स्कूलों को आए दिन ये धमकियां मिल रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को दिल्ली के 6 स्कूलों को धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया।

इसे भी पढ़ें-Mumbai Rains: मुंबई में तेज बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद; उड़ानों पर भी असर

दिल्ली के जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर-5 के नामी स्कूलों का नाम हैं। बम की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, दिल्ली पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचकर स्कूलों में पूरी तलाशी ली है। फिलहाल अभी तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हालांकि पुलिस स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे संदेशों के बारे में पता लगाने में लगी हुई है। वहीं स्कूलों को मिल रही धमकियों को से छात्रों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ दहशत बनी हुई है।

ये पहली पहली बार नहीं जब स्कूलों को धमकी मिली हो, इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी है। बुधवार 20 अगस्त को भी दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि उन्हें सुबह लगभग 7:40 और 7:42 बजे दो स्कूलों में बम की धमकी के बारे में सूचना मिली। ये धमकियां ईमेल के जरिए भेजी गईं। जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उनमें मालवीय नगर स्थित एसकेवी स्कूल और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल शामिल हैं। धमकी का कॉल आने के बाद स्कूलों को तुरंत खाली कराना पड़ा। उस मामले में भी अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और बम निरोधक दस्तों ने गहन तलाशी ली। लेकिन बम की धमकी वाली कॉल महज एक अफवाह निकली।

दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही धमकियों के बाद, आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार पर हमला बोल रही है। आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “दिल्ली के स्कूलों को फिर से बम की धमकी मिली है। यह आम बात हो गई है, लेकिन भाजपा सरकार, दिल्ली पुलिस और सभी जांच एजेंसियां नहीं जाग रही हैं। इन धमकियों ने बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं। लेकिन सीएम रेखा गुप्ता जी को जरा भी परवाह नहीं है।”

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *