नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति (Vice President) पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इस उम्मीदवार का चयन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार, 19 अगस्त, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम से किया है। पार्टी के प्रवक्ता जयराम रमेश ने इसका संकेत दिया है कि यह नाम सर्वसम्मति से तय किया गया है।
इसे भी पढ़ें-चुनाव आयोग ने जारी की उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखें, इस दिन आएगा परिणाम
अब सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला भाजपा के एनडीए के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन से होगा। उपराष्ट्रपति चुनाव अब दिलचस्प मोड़ लेने वाला है क्योंकि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से आते हैं, जो इस सीट के लिए एक दिलचस्प बन गया है। विपक्ष की यह घोषणा और दोनों उम्मीदवारों का दक्षिण भारतीय पृष्ठभूमि इसे कई कारणों से रोचक बना रहा है।
विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बी. सुधर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित न्यायविदों में से एक हैं। उनका कानूनी करियर बेहद लंबा है। वे इस दौरान आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज, गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए निरंतर योगदान दिया है।”

आपको बता दें बी. सुधर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश के रंगरेड्डी जिले के अकुलामायलारम गांव में हुआ था। वे एक किसान परिवार से आते हैं। प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने हैदराबाद का रुख किया और ओरममानया विश्वविद्यालय नहीं, बल्कि उस्मानिया विश्वविद्यालय से 1971 में कानून की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने इसके बाद कई अहम पद संभाले। सुधर्शन रेड्डी पूर्व न्यायाधीश के रूप में ही नहीं, गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं।
उपराष्ट्रपति के चुनाव 9 सितंबर को होने हैं। यह पद पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हो गया था। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है।