नोएडा। Samsung अब भारत में सिर्फ मोबाइल, टैबलेट नहीं बल्कि मेड-इन-इंडिया लैपटॉप भी बनाएगी। दिग्गज दक्षिण कोरिया इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने ग्रेटर नोएडा में अपनी फैक्ट्री में लैपटॉप उत्पादन शुरू कर दिया है। इस प्लांट में कंपनी पहले से फीचर फोन, स्मार्टफोन, वियरेबल्स और टैबलेट्स भी बनाती आ रही है।
इसे भी पढ़ें-लांच से पहले ही दुनिया के सबसे पतले फोन की सामने आ गई खूबियां
सूत्रों के अनुसार Samsung भारत में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में लैपटॉप का निर्माण शुरू किया गया है। फरवरी से ही Samsung इस प्लांट पर अन्य कई उत्पादों के मैन्यूफैक्चरिंग के कदम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को Samsung के दक्षिण-पश्चिम एशिया के CEO जेबी पार्क के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि कंपनी भारत में आधुनिक उपकरणों की मैन्यूफैक्चरिंग के विस्तार को जारी रखेगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सैमसंग ने 1996 में भारत में अपना पहला ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया था। वर्ष की शुरुआत में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष टीएम रोह ने कहा था कि कंपनी ने भारत में लैपटॉप बनाने की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। वैश्विक स्तर पर सैमसंग की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट भी भारत में स्थित है और यह Apple के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन एक्सपोर्टर है।

इसके अलावा ताईवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने अपने बेंगलुरु परिसर में भी आईफोन-17 का उत्पादन शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, यह छोटे पैमाने पर शुरू किया गया है। बता दें फॉक्सकॉन, Apple के लिए आईफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है और बेंगलुरु स्थित यह केंद्र चीन के बाहर इसका दूसरा सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग केंद्र है। सूत्रों के अनुसार, फॉक्सकॉन चेन्नई स्थित अपने प्लांट में भी आईफोन-17 का उत्पादन कर रहा है। Apple इस वर्ष iPhone का उत्पादन 6 करोड़ यूनिट तक बढ़ाने की योजना बना रहा है।