Share Market में भारी उछाल, सेंसेक्स 1146 तो निफ्टी 25000 के पार

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार (share market) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में रियायत देने और टैरिफ की धमकियों के बावजूद पीछे हटने से इनकार करने से बाजार में तेजी देखी गई। रूस और यूक्रेन के बीच विवाद खत्म होने की उम्मीद ने भी बाजार की तेजी में योगदान दिया।

इसे भी पढ़ें-अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, रेड के बाद अब ED ने भेजा समन

शुरुआती कारोबार में, सेंसेक्स 1,021 अंकों की उछाल के साथ 81,619 अंकों पर पहुँच गया। निफ्टी भी 322 अंकों की बढ़त के साथ 24,953 अंकों पर पहुँच गया। इसके अलावा, शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त के साथ 87 अंक 45 पर पहुँच गया।

अगली पीढ़ी के जीएसटी प्रस्ताव में 12 प्रतिशत की अतिरिक्त दर के साथ, 28 प्रतिशत की उच्चतम जीएसटी दर को समाप्त करने और वर्तमान चार-स्लैब संरचना को घटाकर केवल दो स्लैब (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) करने का लक्ष्य रखा गया है। सीमेंट और ऑटोमोबाइल जैसे वर्तमान में कर-देय उद्योगों को इस सुधार से काफी लाभ होगा।

भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग के अलावा, सैंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने दस भारतीय वित्तीय संस्थानों की रेटिंग बढ़ा दी है। कोटक महिंद्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, टाटा कैपिटल और एलएंडटी फाइनेंस इनमें से कुछ हैं।

शुरुआती कारोबार में 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 322.2 अंक ऊपर कारोबार करता देखा गया, जबकि 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,021.93 अंक चढ़ा। सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा लाभ में ट्रेंट, मारुति, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट रहीं। हालांकि, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, आईटीसी और लार्सन एंड टुब्रो पीछे रहीं। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,926.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

दक्षिण कोरिया का कोस्पी कमजोर कारोबार कर रहा था, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और जापान का निक्केई 225 इंडेक्स एशियाई बाजारों में सकारात्मक दायरे में थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों का बंद होना काफी हद तक नकारात्मक रहा। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 65.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *