गुरुग्राम। बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर आज रविवार को तड़के हमला हुआ। घर के सामने मोटरसाइकिल सवार कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना दिखाई दे रही है। खबरों के मुताबिक, घटना सुबह करीब पांच बजे की है।
इसे भी पढ़ें-एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की निर्मम हत्या, सामने आया CCTV फुटेज
एलविश (Elvish Yadav) के घर के बाहर गोलीबारी की घटना कथित तौर पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दी। सुबह करीब साढ़े पांच बजे बाइक सवार बदमाश गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित उनके घर के बाहर पहुंचे। गोलीबारी के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे। उनके पिता घर पर अकेले थे। उन्होंने घटना के बारे में बताया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए।
पिता के मुताबिक, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की फुटेज मौजूद है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन नकाबपोश बदमाश आए हैं। एक बदमाश थोड़ी दूरी पर बाइक के साथ खड़ा है। वहीं, दो बदमाश घर के पास आए और फायरिंग शुरू कर दी। खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं।

एल्विश (Elvish Yadav) के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके घर पर तड़के हमलावरों ने लगभग 25 से 30 फायर किए। उन्होंने मोटरसाइकिल पर बैठकर हमलावरों को भागते देखा। हालांकि ये अच्छा हुआ कि कि पिता को या अन्य किसी को कोई चोट नहीं लगी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पिता ने बताया कि एल्विश काम से बाहर गए हुए थे और उन्हें इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
बता दें एल्विश यादव कुछ समय पहले अचानक चर्चा में आए, जब सांप के जहर को लेकर उनका नाम जुड़ा। उनके नोएडा के सेक्टर 51 में एक बैंक्वेट हॉल पर छापा मारा गया था। इस छापेमारी में पुलिस को चार सपेरे भी मिले थे। आरोप लगा था कि ये लोग साँपों की अवैध तरीके से सप्लाई करते हैं। यह घटना नवंबर 2023 की थी जब पुलिस ने मौके से 9 सांप भी जब्त किए थे।