Liverpool vs Bournemouth: लिवरपूल ने प्रीमियर लीग में बोर्नमाउथ को 4-2 से रौंदा

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। लिवरपूल (Liverpool) ने प्रीमियर लीग चैंपियन (Premier League) में जीत के साथ अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है। शुक्रवार को एनफील्ड में खेले गए मुकाबले में गत चैंपियन लिवरपूल ने बोर्नमाउथ (Bournemouth) को 4-2 से रौंद दिया। लिवरपूल की जीत में मोहम्मद सलाह और फेडेरिको चिएसा की अहम भूमिका निभाई। दोनों ने मैच के आखिरी क्षणों में गोल कर टीम को धमाकेदार जीत दिलायी।

इसे भी पढ़ें-वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में डाला डेरा, CSK एकेडमी में करेगी प्रैक्टिस

इस मैच में लिवरपूल (Liverpool) के लिए पदार्पण कर रहे ह्यूगो एकिटेके ने 37वें मिनट में मैच का पहला गोल किया। वहीं 49वें मिनट में कोडी गाकपो ने दूसरा गोल करके लिवरपूल की बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद बोर्नमाउथ (Bournemouth) के एंटोनी सेमेन्यो ने लगातार दो गोल दागकर लिवरपूल चौंका दिया। एंटोनी सेमेन्यो दो गोल से स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। एंटोनी ने मैच के 64वें मिनट में पहला और 76वें मिनट में दूसरा गोल किया। एंटोनी के इन दोनों गोलों ने लिवरपूल की टीम और प्रशंसकों को शांत कर दिया।

हालांकि लिवरपूल (Liverpool) ने 88वें मिनट में वापसी की और सब्सटीट्यूट फेडेरिको चिएसा के गोल से 3-2 की बढ़त लेने में कामयाब रहा। इसके बाद मोहम्मद सलाह ने 94वें मिनट में डिफेंस को भेदते हुए अंदर की ओर शॉट मारा और निचले कोने से गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया। सलाह के गोल से स्कोर 4-2 हो गया और लिवरपूल को जीत मिल गई।

मैच के दौरान अचानक एक अप्रिय घटना के कारण मैच (Premier League) कुछ मिनट के लिए रोकना पड़ा। दरअसल, बोर्नमाउथ (Bournemouth) के लिए खेल रहे घाना के फॉरवर्ड एंटोनी सेमेन्यो ने नस्लवादी दुर्व्यवहार की शिकायत की थी। इस वजह से मैच कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। मैच शुरू होने के बाद, सेमेन्यो के लगातार गोलों ने लिवरपूल को स्तब्ध कर दिया। सेमेन्यो के साथ हुई नस्लवादी घटना पर बॉर्नमाउथ के कप्तान एडम स्मिथ ने कहा, “यह स्वीकार्य नहीं है। मैं इस घटना से स्तब्ध हूं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *