लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) द्वारा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तुलना भगत सिंह से करने पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इसे भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे राहुल गांधी-खरगे, बीजेपी ने साधा निशाना
दरअसल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाजीपुर ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की टिप्पणी पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने विदेश से पढ़ाई की है, देश में पढ़े होते तो कुछ ज्ञान भी होता। ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा, आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से बना रहा है। इसी को लेकर हमारी ड्यूटी गाजीपुर में लगाई गई है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा, पीएम मोदी और सीएम योगी का विजन जो 2047 है आत्मनिर्भर देश और आत्मनिर्भर प्रदेश विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश का है।

इतना ही नहीं गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी द्वारा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तुलना भगत सिंह से करने पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि, “अखिलेश जी को तो आधा अंबेडकर भी लोगों ने बनाया था लेकिन अंबेडकर बनने के लिए सौ बार जन्म लेना पड़ेगा। अखिलेश की विरासत के नेता है विदेश में पढ़ें हैं। यदि वह देश में और गदहिया गोल में पढे होते तो उन्हें कुछ ज्ञान भी आता उनका ज्ञान और अपने देश के ज्ञान में बहुत अंतर होता है।”
कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सांसद अफजाल अंसारी पर भी तीखा प्रहार किया। अफजाल अंसारी द्वारा अखिलेश यादव की तुलना भगत सिंह से किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा, “पहले उन्हें आधा अंबेडकर बनाया जा रहा था लेकिन अंबेडकर बनने के लिए उन्हें सौ जन्म लेने होंगे।”