Asia Cup से पहले कोच गौतम गंभीर पहुंचे महाकाल के दरबार, लिया आशीर्वाद

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

उज्जैन। Asia Cup से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हाल ही में उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirlinga temple) पहुंचे, जहां उन्होंने भस्म आरती में भाग लिया और भगवान शिव से आर्शीवाद लिया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गंभीर को मंदिर में श्रद्धा से प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-पहलवान सुशील कुमार को सुप्रीम झटका, जमानत रद्द, 7 दिन में करना होगा सरेंडर

वीडियो में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मंदिर के अंदर बैठे हुए देखा जा सकता है, जहां भस्म आरती चल रही थी। उनके साथ कई अन्य भक्त भी मौजूद थे, जो प्रार्थना में लीन थे। मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirlinga temple) का माहौल आध्यात्मिक और भक्तिमय था और गंभीर भी इस माहौल में पूरी तरह से डूबे नजर आए। गंभीर सुबह 4 बजे भस्‍म आरती में शामिल हुए। 43 साल के गंभीर ने कहा कि वो तीसरी बार महाकाल के दर्शन करने में सफल रहे। उन्‍होंने साथ ही कहा- मेरी प्रार्थना है कि भगवान का आशीर्वाद मेरे परिवार और देशवासियों पर बना रहे।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का यह दौरा उस समय हुआ है, जब भारतीय टीम एशिया कप 2025 और 2026 टी20 विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त है। माना जा रहा है कि गंभीर ने इस दौरे के जरिए टीम के लिए शुभकामनाएं और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने की कोशिश की। मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirlinga temple) में उनकी मौजूदगी ने फैंस और भक्तों को भी प्रेरित किया, जो उन्हें मंदिर में देखकर उत्साहित थे। गंभीर की इस यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और फैंस उनकी भक्ति और श्रद्धा की तारीफ कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। 19 अगस्त को भारत के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मुंबई में टीम का चयन करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान करेंगे। हालांकि यह देखना दिलचस्‍प होगा कि कौन सा खिलाड़ी जगह पाने में कामयाब होगा और किस खिलाड़ी के हाथ निराशा लगेगी। ऐसे में गंभीर (Gautam Gambhir) इस बीच ब्रेक के दौरान भगवान महाकाल का आर्शीवाद लेने के लिए उज्जैन पहुंच गए और उनके दर्शन किए।

आपको बता दें कि Asia Cup के लिए भारतीय टीम को ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें पाकिस्‍तान, ओमान और यूएई से उसे भिड़ना होगा। ग्रुप-बी में अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, श्रीलंका और हांगकांग को रखा गया है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करेंगी। फिर टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *