PM Modi: ‘मोदी दीवार खड़ी है’…, लाल किले से पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया साफ संदेश

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर लाल किला (Red Fort) से देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई योजनाओं का भी एलान किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन (PM Modi speech) में आत्मनिर्भर भारत पर कई बातें कहीं। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि सरकार किसान विरोधी किसी भी नीति को बर्दाश्त नहीं करेगी।

इसे भी पढ़ें-लाल किले से पीएम मोदी ने तोड़ दिया इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, किया ये काम

अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर दी जा रही टैरिफ (tariff) की धमकियों और व्यापार समझौते को लेकर दबाव की रणनीति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत का रुख साफ कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने अपने संबोधन (PM Modi speech) में दो टूक शब्दों में कहा कि हम खेती के मामले में वे जिले जो दूसरों से पीछे रह गए, जहां खेती अपेक्षाकृत कम है। इसके लिए हमने पीएम धनधान्य कृषि योजना को आरंभ किया है। हमने ऐसे 100 जिलों की पहचान की है, जहां खेती कमजोर है। इस योजना के जरिए हम उन 100 जिलों में खेती को बेहतर कराने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत के मछुआरे, पशुपालकों से जुड़ी कोई भी अहितकारक नीति के आगे मोदी दीवार बनकर खड़ा है। भारत अपने किसानों अपने पशुपालकों और अपने मछुआरों के संबंध में कभी भी कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगा। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारत को रोका नहीं जा सकता और अब समय आ गया है कि देश गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ वैश्विक बाजारों (world market) में अपनी क्षमता साबित करे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा यह इतिहास रचने का समय है। हमें विश्व बाजार पर राज करना है। हमें उत्पादन लागत कम करनी है। यह समय गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ वैश्विक बाजारों (world market) में अपनी क्षमता साबित करने का है। आपको बता दें पीएम मोदी का ये संदेश ऐसे समय पर आया है, जब ट्रंप के टैरिफ के एलान के बाद भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव देखने को मिल रहा है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *