स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI series) में करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर आलोचनाओं का पहाड़ टूट पड़ा है। इस सीरीज में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम महज 92 रनों पर सिमट गई। 202 रनों की यह हार पाकिस्तान (Pakistan) के वनडे इतिहास की चौथी सबसे बड़ी हार थी।
इसे भी पढ़ें-PAK vs WI: वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और कोच बासित अली (Basit Ali) ने भी एक बयान देकर सबको चौंका दिया। अपने बयान में उन्होंने पाकिस्तानी टीम को चेतावनी दी है, जो एशिया कप में भारत (IND vs PAK) के खिलाफ खेलने वाली है।
पाकिस्तान (Pakistan) के इस प्रदर्शन पर बासित अली ने ‘द गेम प्लान’ यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं चाहता हूं कि भारत एशिया कप में भी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेलने से इंकार कर दे, जैसे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में किया था। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो भारतीय टीम इतना मारेगी ना कि पाकिस्तान ने सोचा भी नहीं होगा।” बातचीत के बीच में ही होस्ट ने जब मजाक में कहा कि अभी तो पाकिस्तान को अफगानिस्तान के साथ भी खेलना है और उनके पास अफगानिस्तान के खिलाफ मौका नहीं है, तो बासित अली ने जवाब दिया, “अफगानिस्तान से हारने पर यहां कोई ज्यादा परवाह नहीं करेगा, लेकिन भारत से हारते ही पूरा देश बौखला जाता है।”

आपको बता दें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करने जा रही है। यह मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ करने जा रहा है। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है।
हालाँकि बासित अली (Basit Ali) ने हार के डर से मैच नहीं खेलने का आग्रह किया है लेकिन भारत में इसका पहले ही विरोध हो रहा है। पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के बाद से सभी तरह के सम्बन्ध समाप्त करने की मांग जोर-शोर से उठ रही है, बीसीसीआई को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।