यूपी विधानसभा में बांके बिहारी ट्रस्ट पर बड़ा फैसला, पास हुआ बिल

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

UP Assembly: लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र (monsoon session) का आज तीसरा दिन है। आज सुबह 11 बजे से चर्चा शुरू हुई। इस दौरान बांके बिहारी ट्रस्ट विधेयक को विधानसभा (UP Assembly) से पास कर दिया गया है। बता दें यूपी विधानसभा (UP Assembly) के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी भारी हंगामा देखने को मिला था। विपक्ष के नेताओं ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की थी।

इसे भी पढ़ें-सांसदों ने ‘124 Not Out’ वाली टी-शर्ट पहन किया विरोध, जानें आखिर माजरा क्या है?

उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Legislative Assembly) में मानसून सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को श्री बांके बिहारी मंदिर (Sri Banke Bihari Temple) न्यास विधेयक, 2025 समेत तीन विधेयक पेश किये गये। इस दौरान यूपी विधानसभा (UP Assembly) में बांके बिहारी ट्रस्ट विधेयक ध्वनि मत से पास हुआ। श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास विधेयक, 2025 में न्‍यासी बोर्ड के गठन का प्रावधान किया गया है, जिसके न्यासियों की राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया है। विधेयक के अनुसार बोर्ड में 11 मनोनीत और सात पदेन सदस्य शामिल होंगे।

सरकार (government) ने कहा है कि न्यास का गठन स्वामी हरिदास की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। स्वामी हरिदास के समय से चली आ रही रीति-रिवाज, त्योहार, समारोह और अनुष्ठान बिना किसी हस्तक्षेप या परिवर्तन के जारी रहेंगे। न्यास दर्शन का समय तय करेगा, पुजारियों की नियुक्ति करेगा और वेतन, भत्ते/प्रतिकर निर्धारित करेगा। साथ ही भक्तों और आगंतुकों की सुरक्षा तथा मंदिर के प्रभावी प्रशासन और प्रबंधन की जिम्मेदारी भी न्यास पर होगी।

मंदिर (Sri Banke Bihari Temple) में सेवायत गोस्वामी परंपरा से दो ऐसे सदस्य नामित किए जाएंगे जो स्वामी श्री हरिदास जी के वंशज हों। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की ओर से प्रस्तावित विधेयक के उद्देश्य और कारणों पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि मथुरा जिले के वृंदावन नगर में स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर (Sri Banke Bihari Temple) एक प्राचीन एवं विश्व प्रसिद्ध मंदिर है जहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। यह मंदिर लगभग 870 वर्ग मीटर में फैला हुआ है जिसमें से लगभग 365 वर्ग मीटर का उपयोग दर्शनीय प्रांगण के रूप में किया जाता है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *