नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार (bullion market) में सोमवार को सोने की कीमतों (Gold prices) में गिरावट देखी गई, जिससे निवेशकों और खरीदारों के बीच हलचल मच गई है। वहीं चांदी की कीमतों (prices of silver) में कोई बदलाव नहीं देखा गया है, जिससे यह धातु स्थिर बनी हुई है। आज देश के विभिन्न शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 700 से 760 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कम हुई है।
इसे भी पढ़ें-ट्रंप टैरिफ का असर: वॉलमार्ट-अमेजन समेत कई कंपनियों ने रोके भारत के ऑर्डर
दिल्ली के सर्राफा बाजार (bullion market) में सोमवार को 24 कैरेट सोना (Gold prices) 1,02,430 रुपये और 22 कैरेट सोना 93,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख महानगरों में 24 कैरेट सोना 1,02,280 रुपये से लेकर 1,02,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार कर रहा है। दक्षिण भारत के शहरों जैसे बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में भी यही ट्रेंड देखने को मिला। इन शहरों में 24 कैरेट सोना ₹1,02,280 और 22 कैरेट ₹93,750 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा।

चांदी की कीमत (prices of silver) में सोमवार को किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं हुआ है। दिल्ली के बाजार में चांदी 1,17,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग में नरमी, डॉलर की मजबूती और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले यह गिरावट निवेशकों के लिए अच्छा अवसर साबित हो सकती है।
एमसीएक्स में सुबह 10.54 बजे 10 ग्राम सोने का दाम (Gold prices) 100,477 रुपये दर्ज किया गया है। इसने अब तक 100202 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है। वहीं 100,810 रुपये पहुंचकर अब तक का हाई रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले ये 101,212 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था।
सुबह 11 बजे Bullions में 1 किलो चांदी का भाव 114,720 रुपये दर्ज किया गया है। इसमें 670 रुपये प्रति किलो की गिरावट है। एमसीएक्स में 1 किलो चांदी का दाम 114300 रुपये दर्ज किया गया है। इसमें अभी 581 रुपये की गिरावट है। इसने अब तक 113950 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है। वहीं 1144150 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है। ये 114881 प्रति किलो पहुंचकर क्लोज हुआ था।