SIR: नई दिल्ली। बिहार (Bihar) में चुनाव आयोग (Election Commission) के खिलाफ उठ रही SIR के विरोध की आवाज अब दिल्ली तक पहुंच गई है। संसद (Parliament) के मानसून सत्र में विपक्ष ने चुनाव आयोग के खिलाफ हल्ला बोलते हुए राजधानी की सड़कों पर मार्च निकालना शुरू कर दिया है। इंडी गंठबंधन का यह मार्च संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग के दफ्तर तक निकाला जाएगा, जिसमें कई बड़े विपक्षी नेता शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी ने पेश किए सबूत, चुनाव आयोग पर फिर लगाए धांधली के आरोप
बिहार में SIR के मुद्दे पर जारी सियासी लड़ाई अब पूरी तरह दिल्ली शिफ्ट हो गई है। वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर जारी सियासी लड़ाई आज से सड़कों पर शुरू हो गई है। आज सुबह इंडिया ब्लॉक के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में विपक्ष के करीब 300 सांसद प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे हैं। आज संसद भवन (Parliament) से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च निकाल रहा है, लेकिन इस बीच दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोक दिया है।

INDIA ब्लॉक के नेता संसद के मकर द्वार पर राष्ट्रीय गान गाते हुए इकट्ठा हुए और बिहार में चुनाव के लिए हो रहे विशेष समरी रिवीजन (SIR) और 2024 लोकसभा चुनाव में “वोटर धोखाधड़ी” के आरोपों के खिलाफ संसद से चुनाव आयोग (Election Commission) तक मार्च शुरू किया। जब दिल्ली पुलिस ने इन्हें आगे बढ़ने से रोका तो इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पुलिस बैरिकेड के ऊपर से कूद गए।

उधर BJP आरोप लगा रही है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केवल सियासी स्टंटबाजी कर रहे हैं। राहुल गांधी बिहार के लोगों का हक बांग्लादेशियों को देना चाहते हैं। SIR के मुद्दे पर राहुल गांधी को सबसे बड़ा साथ समाजवादी पार्टी का मिला है। इसकी सबसे बड़ी वजह 2027 का विधानसभा चुनाव है। जहां विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) वोटर लिस्ट रिवीजन करा सकता है, जिसका डर अभी से समाजवादी पार्टी में दिखने लगा है। बता दें कि इंडिया ब्लॉक बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगा रहा है।