वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में डाला डेरा, CSK एकेडमी में करेगी प्रैक्टिस

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन (Women’s ODI World Cup 2025 Schedule) 30 सितंबर-2 नवंबर तक होने वाला है। जिसकी तैयारियों में न्यूजीलैंड की टीम लग गई है। चूंकि वर्ल्ड कप (world cup) की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं, उससे पहले ही न्यूजीलैंड की टीम अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने चेन्नई आएगी। न्यूजीलैंड (newzealand) की टीम ने CSK अकादमी में 2 सप्ताह के ट्रेनिंग कैम्प में भाग लेगी।

इसे भी पढ़ें-ICC Rankings में सिराज-प्रसिद्ध ने लगाई छलांग, टॉप-5 में ये खिलाड़ी

भारत की मेजबानी में होने वाली महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में (world cup) दो महीने का वक्त बचा है। इससे पहले न्यूजीलैंड टीम की कई खिलाड़ियों ने चेन्नई में डेरा डाल लिया। उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत की पिचों के हिसाब से ढलने के लिए यह कदम उठाया है। न्यूजीलैंड टीम की खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) की एकेडमी में रहकर तैयारी कर रही हैं। अभी तक 10 खिलाड़ी आई हैं और इनमें से सात के पास न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट है।

न्यूजीलैंड की प्रमुख खिलाड़ियों में से जेस केर, जॉर्जिया प्लिमर, ब्रूक हैलीडे चेन्नई में हैं। इनके अलावा युवा खिलाड़ियों में इजी शार्प, फ्लोरा डेवनशर और एम्मा मैक्लियॉड शामिल हैं। न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (world cup) जीता था। अब उनकी कोशिश 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतने की रहेगी। भारत और श्रीलंका में वर्ल्ड कप के मैच 30 सितंबर से खेले जाएंगे। ज्यादातर मैच भारत में होंगे। केवल पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका में रखे गए हैं।

बता दें कि भारत में ट्रेनिंग के बाद न्यूजीलैंड (newzealand) की खिलाड़ी इंग्लैंड से वनडे सीरीज के लिए दुबई जाएंगी। फिर उन्हें बेंगलुर में साउथ अफ्रीका व भारत से वॉर्म अप मैच खेलने हैं। न्यूजीलैंड ने फरवरी के बाद से कोई इंटरनेशल मैच (international match) नहीं खेला है। इस लिहाज से वर्ल्ड कप से पहले भारत के साथ ट्रेनिंग कैंप काफी अहम हो जाता है। न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के साथ है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *