मुंबई। बॉलीवुड (bollywood) में अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन आज भी फैंस और परिवार उन्हें हर मौके पर याद करते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर कपिल शर्मा के शो में होगा धमाल, आएंगी भाई-बहन की ये जोड़ियां
अब रक्षाबंधन (rakshabandhan) के खास मौके पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने याद किया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए।
श्वेता सिंह कीर्ति ने एक भावुक नोट लिखकर Sushant Singh Rajput को याद किया। उन्होंने भाई के साथ बिताए पलों का एक वीडियो शेयर किया है। श्वेता ने कहा है- तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा कि उसके आगे शब्द सिकुड़ जाते हैं। तब तक, मैं यहीं हूं, अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं। वीडियो में श्वेता (shweta Kirti) के इंटरव्यू की भी झलक है जिसमें वो कह रही हैं, ‘हम दोनों की प्रोग्रामिंग सेम थी…क्योंकि हमलोग हमेशा ही साथ में रहते थे, खाना साथ में, खेलना साथ में, सोना साथ में…सब कुछ ही साथ में। वो बहुत हैप्पी टाइप का पर्सन था।’

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन आखिर में लिखती हैं- ‘दूसरी तरफ, कहानियों से परे, समय से परे, जहां आत्माएं एक-दूसरे को नामों से नहीं, बल्कि प्रेम की मौन भाषा से पहचानती हैं। तब तक, मैं यहीं हूं, अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं, यही दुआ करती हूं कि तुम जहां भी हो, खुशी, शांति और रोशनी से लिपटे रहो। अलविदा, जब तक हम फिर से न मिलें। मेरे ढेर सारे प्यार के साथ।’
बता दें कि14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) का शव उनके बांद्रा वाले घर पर मिला था। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई थी। जांच में उनकी मौत को सुसाइड करार दिया गया।