स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट जगत में पुरुषों ने तो तमाम वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) बनाए हैं लेकिन अब महिलाओं के T20I क्रिकेट में भी एक खिलाड़ी ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। जी हां, डबलिन में आयरलैंड (Ireland) की गेंदबाज जेन मैग्वायर ( Jane Maguire) ने इतिहास रचते हुए आखिरी गेंद पर छक्का जड़ने की उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
इसे भी पढ़ें-ICC Rankings में सिराज-प्रसिद्ध ने लगाई छलांग, टॉप-5 में ये खिलाड़ी
यह मैच आयरलैंड (Ireland) और पाकिस्तान (pak w vs IRE w) के बीच खेला गया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जेन मैग्वायर (Jane Maguire) ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। अब बताते हैं आपको मैच की पूरी डिटेल। पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना दिए। ओपनर शवाल जुल्फिकार ने 27 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली (27 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 48 गेंदों में 62 रन की पार्टनरशिप की।

हालांकि पाकिस्तान (pakistan) की दोनों ओपनर जल्दी आउट हो गईं, जिससे टीम की रन गति पर असर देखने को मिला। कप्तान फातिमा सना (fatima sen) ने 16 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर 23 रन बनाए, जबकि एयमान फातिमा ने भी 16 गेंदों में 23 रन बनाकर टीम को सहयोग दिया। आयरलैंड की तरफ से उनकी गेंदबाज कारा मुरे और लारा मैकब्राइड ने दो-दो विकेट चटकाए।
पाकिस्तान ने आयरलैंड (Ireland) की टीम के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा। आखिरी गेंद पर आयरलैंड को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर जेन मैग्वायर थी। वे मुख्य रूप से गेंदबाज हैं और इस मैच से पहले 26 T20I मैचों में केवल 13 रन ही बना पाई थी, लेकिन इस बार उन्होंने पाकिस्तान की सादिया इकबाल को आड़े हाथों लिया और उनके ओवर की आखिरी गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।