भारत का इंग्लैंड दौरा खत्म, जानें अब कब और कहां होगा अगला मैच

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
2 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत का इंग्लैंड (England) दौरा और दोनों देशों के बीच खेली गई 5 टेस्ट match की सीरीज बेहद रोमांचक साबित हुई। नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने कई पुराने दिग्गजों की गैरमौजूदगी में वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद बहुत कम लोगों को थी। भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई और इस बीच रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी जिन्हें सदियों तक याद रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें-PAK vs WI: वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

अब भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म हो गया है और फैन्स भारत के अगले क्रिकेट मैचों (India Upcoming Match Schedule) का इंतजार कर रहे हैं। इन आगामी मैचों में आपको एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी नज़र आएंगे जो अब सिर्फ़ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही खेलेंगे।

एशिया कप:

Asia Cup 2025 इस बार यूएई में आयोजित किया जा रहा है और यह टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट सितंबर में शुरू होगा और भारत इसमें अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगा। भारत का पहला match मेज़बान यूएई से होगा। भारत का दूसरा लीग मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता का मैच होगा।

इंग्लैंड सीरीज़ के बाद, भारतीय टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। Asia Cup 2025 के लिए टीम की कप्तानी भी बदल सकती है और सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। हार्दिक पांड्या के भी पूरी तरह फिट होने के बाद शानदार वापसी करने की उम्मीद है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *