नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट (global market) से आज सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान US markets बढ़त के साथ बंद हुए। डाउ जोंस वायदा भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले सत्र के दौरान यूरोपीय बाजारों में भी मजबूती रही। वहीं, आज एशियाई बाजारों (Asian markets) में भी खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें-अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, रेड के बाद अब ED ने भेजा समन
पिछले सत्र के दौरान US market में लगातार खरीदारी देखने को मिली, जिसके चलते वॉल स्ट्रीट सूचकांक मजबूती के साथ बंद हो पाए। डाउ जोंस करीब 600 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी पर नजर डालें तो यह 500 सूचकांक 91.93 अंक यानी 1.47 प्रतिशत उछला और पिछले सत्र के अंत में 6,329.94 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 403.45 अंक यानी 1.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,053.58 अंक पर बंद हुआ।

US market की तरह ही यूरोपीय बाजारों (European markets) में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी देखने को मिली। एफटीएसई सूचकांक 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,128.30 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी सूचकांक (CAC index) में 1.12 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला और पिछले सत्र के अंत में यह 7,632.01 अंक पर बंद हुआ। बात करें डीएएक्स सूचकांक की तो यह 331.72 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,757.69 अंक पर बंद हुआ।
आज एशियाई बाजारों (Asian markets) में आमतौर पर खरीदारी का रुख देखा जा रहा है। 9 एशियाई बाजारों में से 7 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,724 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।