टेक्नोलॉजी डेस्क। Instagram ने दो नए फीचर्स पेश किए हैं। इंस्टाग्राम में भी अब लोगों को एलन मस्क (Elon Musk) के एक्स प्लेटफॉर्म वाली सुविधा मिलेगी। अब इंस्टाग्राम पर भी रीपोस्ट करने का ऑप्शन मिल रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने और भी कई फीचर्स पेश किए हैं। इसमें लोकेशन शेयरिंग मैप और नया Friends टैब शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें-Apple के इस iPhone पर मिल रही तगड़ी छूट, जानें कहां लगी सेल
नए अपडेट के बाद इंस्टाग्राम में तीन नए टूल ऐड किए हैं। इसमें रील्स और पोस्ट को रीपोस्ट करने की सुविधा, स्नैपचैट जैसा लोकेशन-बेस्ड मैप और रील्स में एक नया फ्रेंड्स टैब ऐड किया है जो आपको उन वीडियोज को ढूंढ़ने में मदद करता है जिन पर आपके दोस्त इंटरैक्ट कर रहे हैं।
-रीपोस्ट फीचर की मदद आप अपने फॉलोअर्स के साथ कोई भी रील्स या फिर पोस्ट रीपोस्ट कर सकते हैं। रीपोस्ट किए गए पोस्ट एक अलग टैब में दिखाई देंगे। Instagram प्रोफाइल ओपन करने पर आपको रीपोस्ट का सेक्शन मिलेगा। यहां रीपोस्ट किए गए कई पोस्ट दिखाई देंगे।

-Instagram मैप के जरिए आप अपने दोस्तों के साथ अपडेट रह सकते हैं। आप अपनी आखिरी एक्टिव लोकेशन को शेयर कर सकते हैं। अपनी सुविधा के अनुसार इसे कभी भी बंद किया जा सकता है। आप मैप खोलकर अपने दोस्तों और पसंदीदा क्रिएटर्स द्वारा दिलचस्प या मजेदार जगहों से पोस्ट की जा रहे कंटेंट भी देख सकते हैं। लोकेशन शेयरिंग डीफॉल्ट रूप से ऑफ रहेगा।
-रील्स में एक नया टैब “फ्रेंड्स” भी जोड़ा गया है। यहां आप अपने दोस्तों द्वारा इंटरैक्ट किए गए पब्लिक कंटेंट या आपके द्वारा शुरू किए गए ब्लेंड्स के सुझाव देख सकते हैं। साथ ही, उनके बारे में आसानी से बातचीत शुरू कर सकते हैं। “फ्रेंड्स” आपको यह देखने में मदद करेगा कि आपके प्रिय लोग कौन सी रील्स बना रहे हैं।