400 किलो RDX के साथ मुंबई में घुसे 14 आतंकी! हाई अलर्ट पर पुलिस

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

RDX: मुंबई। मुंबई पुलिस को अनंत चतुर्दशी के मौके पर 34 गाड़ियों में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। यह धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया था कि 34 गाड़ियों में बम रखे गए हैं और 400 किलो RDX के विस्फोट से पूरा मुंबई शहर दहल जाएगा। वहीं धमकी के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी।

इसे भी पढ़ेंRamban Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में बरसी आफत; रियासी से रामबन तक तबाही, 12 की मौत

व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे इस मैसेज में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ का नाम उजागर हो रहा है। इस संगठन की तरफ से धमकी देने की बात कही गई है। इस संगठन का जिक्र करते हुए कहा गया है कि 400 किलो RDX लेकर 14 पाकिस्तानी आतंकी मुंबई में घुस गए हैं और इस विस्फोट से 1 करोड़ लोगों के मारे जाने की धमकी दी गई। मुंबई पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है और तत्काल जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस व्हाट्सएप नंबर से यह मैसेज भेजा गया था, उसका पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। मुंबई पुलिस पूरी तरह सतर्क है और हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सब कुछ शांत है।

बता दें कि इन दिनों मुंबई में 10 दिवसीय गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन होगा जिससे शहर की सड़कों पर उमड़ने वाले लाखों लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस जुटी हुई है। शहर में अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एहतियाती कदम उठा रही है। प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।पुलिस और दमकल हाई अलर्ट पर है।

इससे पहले भी 22 अगस्त को मुंबई के गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। यह धमकी भरा ईमेल इस्कॉन मंदिर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया था। सूचना के बाद पुलिस और बम निरोधक दल हाई अलर्ट पर है। इससे पहले, मुंबई के एक होटल में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। मुंबई के वर्ली स्थित ‘फोर सीजन्स’ होटल को एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा ईमेल भेजा था। होटल प्रशासन ने तुरंत मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को ईमेल की सूचना दी। ईमेल में तमिलनाडु पुलिस के लिए एक यूनियन बनाने की माँग की गई थी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *